इस भारतीय कंपनी ने लांच किया अपना नया फीचर फोन

  • इस भारतीय कंपनी ने लांच किया अपना नया फीचर फोन
You Are HereGadgets
Monday, October 16, 2017-9:56 PM

जालंधर- घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिओक्स मोबाइल्स ने मार्केट में अपना एक नया फीचर फोन लांच किया है। इस नए फीचर फोन का नाम ‘स्टार्ज रॉकर’ है और कंपनी ने इसकी कीमत1,100 रुपए रखी है।


जियोक्स मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबु ने एक बयान में कहा, “हम अपने कॉम्पैक्ट एंटरटेनमेंट बॉक्स स्टार्ज रॉकर को लाकर उत्साहित हैं। यह किफायती खंड में संगीत के शौकीनों के लिए आदर्श मोबाइल फोन होगा।” यह फीचर फोन कई भाषाओं में काम करता है। प्रमुख खुदरा दुकानों पर यह फोन चार रंगों में खरीद के लिए उपलब्ध है।

PunjabKesari

स्टार्ज रॉकर फोन 

यह नया फोन ऑटो-कॉल रिकॉर्डिग की सुविधा से लैस है जोकि इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स को बढ़िया क्वालिटी की आवाज के साथ रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा यह एक ड्यूल सिम फीचर फोन है जिसकी बैटरी की क्षमता 1650 mAh है। वहीं इस नए फोन में ब्लूटूथ और जीपीआरएस फीचर्स भी मौजूद हैं।
 


Latest News