ये है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर चलेगा 70Km!

  • ये है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर चलेगा 70Km!
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-10:41 AM

जालंधरः आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो इंधन से नहीं ब्लकि बैटरी से चलता है। दरअसल, इस स्कूटर का नाम Hero Electric Maxi है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 32,490 रुपए है। आॅन रोड कीमत 35 हजार रुपए के पार है। खासियत की बात करें तो यह स्कूटर चार्जेबल बैटरी से आॅपरेट होने वाला 48 वोल्ट पावर वाली बैटरी से लैस है।

होंडा ऐक्टिवा से भी सस्ता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर जाता है 70Km!

Hero Electric Maxi की बैटरी में मेंटेनेंस का कोई खर्च नहीं है यानी इसमें पानी या कोई अन्य तरल पदार्थ डालने की जरूरत नहीं है। इस स्कूटर की बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज होती है और इसे 70 किलोमीटर तक बिना रुके चलाया जा सकता है। टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा यह एक 2 सीटर स्कूटर है।


Latest News