सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने Intel और AMD चिपसेट में ढूंढी बड़ी खामी

  • सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने Intel और AMD चिपसेट में ढूंढी बड़ी खामी
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-3:07 PM

जालंधर- अाज के समय में कंप्यूटर्स में इंटेल, AMD और ARM के प्रोसेसर लगे होते हैं। वहीं इन प्रोसेसर्स में तीन बड़ी खामियां पाई गई हैं जो काफी गंभीर साबित हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक सिक्योरिटी खामी ढूंढी है और उन्होंने कहा है कि इसके जरिए हैकर्स दुनिया के लगभग सभी मॉडर्न कंप्यूटर्स से संवेदनशील जानकारियां चुरा सकते हैं जिनमें इंटेल, एआरएम और एमडी के प्रोसेसर्स लगे हैं।

 

वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान जारी किया है कि, ‘हम आज विंडोज कस्टमर्स की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी कर रहे हैं। यह अपडेट कस्टमर्स को इंटेल, एएमडी और एआरएम चिपसेट में आई दिक्कतों से बचाएगा।’

 

बता दें कि Intel, AMD और ARM चिपसेट न सिर्फ कंप्यूटर्स में होते हैं बल्कि दूसरे डिवाइस जैसे मैकबुक और स्मार्टफोन में भी होते हैं। फिलहाल गूगल ने अपने डिवाइस के लिए पैच जारी किया है ताकि इन प्रोसेसर्स में मिली खामियों से बचा जा सके। 


Latest News