Amazon के इस आधुनिक शॉपिंग स्टोर में नहीं है कोई कैशियर

  • Amazon के इस आधुनिक शॉपिंग स्टोर में नहीं है कोई कैशियर
You Are HereGadgets
Monday, January 29, 2018-9:43 PM

जालंधर- लोगो को अपनी और अाकर्षित करने के लिए शॉपिंग कंपनी Amazon ने पहला ऐसा शॉपिंग स्टोर खोला है जहां से आप सामान लेकर स्टोर से निकल सकते हैं और पैसे देने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। अमेजन और उसके मोबाइल एप्प 'Amazon Go' ने मिलकर दुनिया के पहले सबसे आधुनिक शॉपिंग स्टोर खोलने का दावा किया है। बता दें कि कंपनी ने अपना ये आधुनिक शॉपिंग स्टोर अमरीका के सिएटल शहर में खोला है। 

PunjabKesari

अमेजन गो एप्प

अमेजन गो स्टोर में शॉपिंग करने के लिए पहले तो आपका अमेजन पर अकाउंट होना चाहिए और साथ ही फोन में अमेजन गो एप्प होनी चाहिए। इस स्टोर पर पहुंचते ही आपको एप्प की मदद से स्टोर पर एंट्री करनी होगी।

PunjabKesari

आधुनिक शॉपिंग स्टोर

इस स्टोर में सब तरफ कंप्यूटर विजन कैमरे, सेंसर लगे हैं जो शेल्फ से सामान उठाने और वापस रखने जैसी सभी हरकतों को रिकॉर्ड कर लेते हैं। आप जैसे ही अपना सामान लेंगे वो अपने आप अमेजन गो के एप्प के वर्चुअल कार्ट में जुड़ जाएगा और अगर आप सामान वापस रख देते हैं तो वह अपने आप वर्चुअल कार्ट से हट जाएगा। इसके बाद स्टोर से बाहर जाकर अाप एप्प के पेमेंट मोड से खरीदे हुए सामान का भुगतान कर सकते है। 


Latest News