गूगल सर्च मे शामिल हुअा यह कमाल का फीचर, जानें डिटेल

  • गूगल सर्च मे शामिल हुअा यह कमाल का फीचर, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-10:28 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने हाल ही में अपने फ्लाइट्स सर्च इंजन के लिए अपडेट जारी किया है जोकि सस्ती फ्लाइट, बेसिक इकोनॉमी फेयर और फ्लाइट में देरी की जानकारी देगा। वहीं अब कंपनी ने अपनी सर्चिंग एप्प के लिए नया अपडेट जारी किया है। जिससे अब आप गूगल पर फ्लाइट और होटल्स के बारे में सर्च करके बुकिंग भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको अलग से एप्प रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह नया अपटेड एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी कर दिया गया है।

PunjabKesari

 

अपडेट के बाद अब फ्लाइट और होटल के बारे में सर्च करने पर आपको मल्टिपल विंडोज दिखेंगे जिसमें आपको उपलब्ध फ्लाइट और होटल्स की जानकारी मिल जाएगी। सर्च के लिए आपको कहां-से-कहां तक का टिकट चाहिए और किस तरह का होटल चाहिए इसके बारे में सर्च करना होगा।

 

इसके अलावा एक अन्य टैब में आपको Your Trips नाम से रिजल्ट मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप होटल की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही आप पहले बुक किए होटल की हिस्ट्री भी देख सकेंगे। 
 


Latest News