Twitter में शामिल होने वाला है यह नया फोटो टूल फीचर

  • Twitter में शामिल होने वाला है यह नया फोटो टूल फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, January 28, 2018-5:40 PM

जालंधर- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक नया फोटो टूल पेश करने जा रहा है। इस टूल की मदद से यह पता लगाने में मददगार साबित होगा कि आपकी फोटो का कौन-सा हिस्सा ट्वीट में डिस्प्ले होना चाहिए। बता दें कि फोटो शेयर करने के लिए ट्विटर कभी भी आदर्श प्लेटफॉर्म नहीं माना गया। इसके ऑटोमेटिक फोटो क्रॉपिंग फीचर में कई बार तस्वीर का महत्वपूर्ण हिस्सा क्रॉप हो जाता है, ऐसे में फॉलोअर्स पूरी फोटो देखने के लिए क्लिक करने की जरूरत नहीं समझते हैं।

 

यह टेक्नोलॉजी किस तरह काम करेगी इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए ट्विटर के दो मशीन लर्निंग रिसर्चर्स जेहान वेंग और लुकस थीस ने इसकी पूरी जानकारी भी साझा की है।

 

बता दें कि कंपनी ने  साल 2001 में जब पहली पार फोटो पोस्ट करने की सुविधा दी, तब से कंपनी ऑटोमेटिकली इमेज क्रॉपिंग की चुनौतियों का सामना कर रही है। लेकिन, अब ट्विटर का फोटो क्रॉपिंग टूल फोटो के सबसे खास और जरूरी हिस्से को डिस्प्ले करेगा, ताकि लोग उस फोटो पर क्लिक कर सके।


Latest News