जून 2008 में लांच हुअा था थंडरबर्ड का यह मॉडल, पहली बार मिली थी ट्विन स्पार्क की सपोर्ट

  • जून 2008 में लांच हुअा था थंडरबर्ड का यह मॉडल, पहली बार मिली थी ट्विन स्पार्क की सपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, June 10, 2018-11:52 AM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड का नाम दुनियाभर में अपनी हाई- परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए प्रसिद्व है। वहीं कंपनी ने वर्ष 2002 में अपनी थंडरबर्ड बाइक को पेश किया था जिसमें 350cc का AVL lean burn इंजन दिया था। इसके बाद जून 2008 में रॉयल एनफील्ड ने अपनी थंडरबर्ड बाइक का नया मॉडल पेश किया, जिसका नाम Twinspark था। कंपनी की इस बाइक को मार्केट से काफी अच्छा रिस्पांस मिला और यह बाइक खासतोर पर युवा वर्ग को बेहद पसंद अाई। इस बाइक में कंपनी ने पहली बार Unit Construction Engine" (U.C.E) को शामिल किया था, जिससे थंडरबर्ड की Twinspark बाइक के इंजन में दो स्पार्क प्लग्स का इस्तेमाल किया गया। अाइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

 

PunjabKesari

 

Thunderbird Twin Spark 

थंडरबर्ड ट्विन-स्पार्क बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलिंडर का 346 CC वाला 4 स्टोक इंजन दिया है जोकि एयर कूल्ड है। यह इंजन 5250 rpm पर 19.8 bhp की पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को 5 स्पीड गियरबाक्स से लैस किया है।

 

PunjabKesari

 

अन्य डिटेल्स 

वहीं इस बाइक के डायमेंशन की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm, व्हील बेस 1370 mm, लंबाई 1080 mm है। वहीं बाइक के फ्रंट में 280mm की हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में मैकेनिकल ड्रम ब्रेक दी गई है। 

 

PunjabKesari

 

बता दें कि वर्ष 2008 में कंपनी ने थंडरबर्ड ट्विन-स्पार्क बाइक को लांच करने के बाद इस बाइक के अन्य मॉडल्स भी लांच किए है। वहीं अगर बात करें वर्ष 2018 की तो कंपनी ने इस साल Thunderbird 350X और 500X बाइक्स को लांच किया है जिनकी शुरूअाती कीमत 1.56 लाख है। 


Latest News