इन खास फीचर्स से लैस है शाओमी का यह नया टीवी

  • इन खास फीचर्स से लैस है शाओमी का यह नया टीवी
You Are HereGadgets
Friday, April 6, 2018-8:33 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने नए Mi TV 4C को चीन में लांच किया है। इस टीवी. की कीमत 2199 युआन यानी लगभग 22,720 रुपए है। शाओमी के इस टीवी. में 8W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जोकि डॉल्बी और DTS-HD ऑडियो डुअल डिकोडिंग फीचर्स से लैस हैं। इनके साथ एक Mi रिमोट कंट्रोल दिया गया है जोकि वॉयस कंट्रोल के लिए स्पीच रेक्गोनिशन खूबी के साथ है।

 

स्पेसिफिकेशंस

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Mi TV 4C में 50 इंच की 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3840 x 2160 पिक्सल्स का है। इसके साथ ही इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स-A53 प्रोसैसर, माली-450 GPU, 2GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। ये टीवी कंपनी के पैचवॉल सिस्टम की खूबी के साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम व MIUI पर आधारित है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ac (2.4 / 5GHz), ब्लूटूथ 4.2 LE, 3 HDMI पोर्ट, AV, 2 USB पोर्ट्स और 1 ईथरनेट पोर्ट आदि शामिल है।


Latest News