Tuesday, October 17, 2017-10:42 AM
जालंधर : छुट्टियों में कहीं घूमने जाने पर कई बार खाना पकाने व उसे गर्म करने में काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसी बात पर ध्यान देते हुए खाने को बिना बिजली व पोर्टेबल तरीके से गर्म करने के लिए अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी गोसन ने सूर्य की रोशनी से काम करने वाला एक ऐसा पोर्टेबल ओवन विकसित किया है जो महज 10 मिनट से आधिकतम 30 मिनट के बीच खाना बना सकता है। गोसन गो नामक इस पोर्टेबल ओवन में पैराबोलिक मिरर्स लगे हैं जो सूरज की रोशनी को फोकस करते हैं जिससे बिना बिजली के कम समय में अलग-अलग तरह के खाने को पकाया जा सकता है। इसकी निर्माता कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जरूरत पड़ने पर यह मछली और मुर्गा आदि को पकाने में भी काफी काम का साबित होगा।
वजन में हल्का
इस पोर्टेबल ओवन को वजन में 1 किलोग्राम (.9 Kg) से भी हल्का बनाया गया है। भोजन स्टोर करने की इसकी कपैसिटी 420 मिलीलीटर बताई गई है। यह सूर्य की रोशनी से 50+ वॉट की पावर पैदा करता है।
किसी भी मौसम में उपयोगी
गोसन द्वारा बनाए गए नए टैक्नोलॉजी के इस पोर्टेबल ओवन को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसे किसी भी मौसम यानी सर्दी हो या गर्मी, आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।
30 मिनट में रेडी करेगा चाय और कॉफी
पिछले काफी वर्षों से गोसन अपने बड़े सोलर ओवन को सुधारने में लगी हुई थी, लेकिन अब इस पोर्टेबल ओवन को दुनिया भर में काफी सराहा जा रहा है। इसकी एक और खासियत यह भी है कि इसकी मदद से महज 30 मिनटों में आप कहीं पर भी चाय या कॉफी बना सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 99 डॉलर (लगभग 6410 रुपए) रखी जाएगी। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता रहा तो इसे अप्रैल 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।