वीडियो सर्च के लिए Google में आया ये खास फीचर

  • वीडियो सर्च के लिए Google में आया ये खास फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, August 20, 2017-7:32 PM

जालंधर- टेक जाएंट गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने लिए एक नया फीचर पेश किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का वीडियो प्रीव्यू जोड़ा है। इसमें गूगल अपनी मशीन लर्निंग क्षमता का उपयोग कर यह विश्लेषण करेगी कि पूरे वीडियो में से कौन सा 6 सेकेंड का हिस्सा प्रीव्यू में दिखाया जाए।

 

इस अपडेट के बाद एंड्रायड का गूगल एप्प या क्रोम बाउजर हर वीडियो का थोड़ा सा प्रीव्यू दिखाएगा। गूगल की इस प्रोडक्ट के निदेशक एमिली मोक्सले ने बताया, 'इस सर्च में वेब पर मौजूद किसी भी वीडियो को दिखाया जा सकता है, हालांकि कुछ लैटेस्ट वीडियो गूगल के इस प्रीव्यू में शामिल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि गूगल के सर्वर को प्रीव्यू तैयार करने में थोड़ा वक्त लगेगा।'


बता दें कि ये वीडियो बाई डिफाल्ट केवल वाई-फाई से कनेक्शन के दौरान ही दिखेगा और यूजर इस सेटिंग के गूगल एप्प या गूगल क्रोम में जाकर किसी भी वक्त बदल सकते हैं। वहीं अगर वे वीडियो से अपने मोबाइल डेटा की खपत नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में इसका भी विकल्प मिलेगा।
 


Latest News