Sunday, March 11, 2018-9:22 AM
जालंधरः अपनी लग्जरी स्विस वाचिज को लेकर 1999 से दुनिया भर में मशहूर हुई सविजरलैंड की कम्पनी रिचर्ड मिली ने मैकलेरन ऑटोमोटिव के साथ मिल कर एक ऐसी वॉच बनाई है जिसे इस इवेंट में लग्जरी कार से भी महंगी कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस RM 11-03 McLarenAutomatic Flyback Chronograph वॉच की कीमत 191,000 डॉलर रखी गई है यानी भारतीय डॉलर के रेट के हिसाब से यह 1 करोड़ 24 लाख रुपए बनती है।


यह पहली वॉच है जिसे एक कार निर्माता व वॉच निर्माता ने साथ मिल कर बनाया है इसी लिए शायद इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है। इस वॉच को कार्बन TPT, कार्बन फाइबर, सिलीका फाइबर, वाइट गोल्ड टाइटेनियम और रबर से बनाया गया है। इसे जिनेवा ऑटो शो में शोकेस के लिए रखा गया है। माना जा रहा है कि सिर्फ 500 वाचिस ही बनाई जाएंगी।