भारत में लांच हुए तीन नए एक्शन कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स

  • भारत में लांच हुए तीन नए एक्शन कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, September 23, 2018-5:51 PM

गैजेट डेस्क- कैमरा निर्माता कंपनी GoPro ने भारत में Hero 7 रेंज में तीन नए एक्शन कैमरे GoPro Hero 7 ब्लैक, Hero 7 सिल्वर और Hero 7 वाइट लांच किए हैं। इन तीनों मॉडल्स में 10 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस और 2-इंच टचस्क्रीन पैनल दिया गया है। इसके साथ ही इनमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो इन्हे काफी शानदार बना रहे हैं। GoPro Hero 7 Black की कीमत 37,000 रुपए, GoPro Hero 7 Silver की कीमत 28,000 रुपए और GoPro Hero 7 White की कीमत 19,000 रुपए है। बता दें कि ग्राहक 27 सितंबर को ये तीनों कैमरे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

PunjabKesariGoPro Hero 7 Black 

इस कैमरे में 12 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है और इसे हाइपर स्मूद स्टेबिलाइजेशन मोड के साथ पेश किया गया है। कैमरे में ऑटोमैटिक लाइव शेयरिंग, टाइमवार्प वीडियो फीचर, सुपरफोटो मोड, एनहांस ऑडियो, पोर्ट्रेट मोड, फोटो टाइमर और अल्ट्रा स्लो-मो मोड दिया गया है. अल्ट्रा स्लो-मो मोड से  240fps पर 1080p रिजोल्यूशन में फुटेज रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।

PunjabKesariकंपनी का दावा है कि इससे बिना फिजिकल गिम्बल के भी गिम्बल जैसा स्टेबिलाइजेशन मिलेगा। Hero 7 Black के साथ वर्बल कमांड भी दिया गया है जो कुल 14 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस कैमरे को गोप्रो एप से भी कनेक्ट किया जा सकता हैष

PunjabKesariGoPro Hero 7 Silver और Hero 7 White

दोनों कैमरों में 10 मेगापिक्सल इमेज सेंसर दिया गया है। दोनों में ही 2-इंच LCD पैनल दिया गया है। इनसे वर्टिकली भी शूट किया जा सकता है। इसके साथ ही ये दोनों 2x स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, शॉर्ट क्लिप्स, फोटो टाइमर, वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करते हैं। एेसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय मार्केट से इन तीनों कैमरों को कैसा रिस्पांस मिलता है। 

 

 

 


Edited by:Jeevan

Latest News