TikTok से हटा बैन, लेकिन अब भी नहीं की गई डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध

  • TikTok से हटा बैन, लेकिन अब भी नहीं की गई डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध
You Are HereGadgets
Friday, April 26, 2019-11:47 AM

गैजेट डैस्क : छोटी म्यूजिक वीडियोस बनाने वाली एप्प TikTok से बैन हटाए जाने के बाद अब भी यह एप्प प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर उपलब्ध नहीं की गई है। इस एप्प पर लगभग 1 हफ्ते तक बैन लगाए जाने के बाद इससे बैन हटाया गया, लेकिन अब भी आप इस एप्प को ऑफिशियल स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं और इसके लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा।

PunjabKesari

TikTok ने मानी कोर्ट की शर्त

TikTok एप्प से मद्रास हाई कोर्ट ने बैन तो हटा दिया है लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है। कोर्ट ने कहा है कि इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कॉन्टेंट अपलोड नहीं होने चाहिए जो पोर्नोग्राफी से जुड़े हों और अगर ऐसा होता है तो 36 घंटों के भीतर कम्पनी को एक्शन लेना होगा। अगर एप्प ऐसा नहीं करती तो कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की प्रोसीडिंग शुरू की जाएगी।

  • TikTok ने एक तर्क में बताया कि उनके पास ऐसी टैक्नोलॉजी उपलब्ध है जो यह सुनिश्चित करती है कि कोई न्यूड या आपत्तिजनक कंटेंट इस एप्प पर अपलोड ना किया जाए। कम्पनी ने कहा कि 60 लाख से ज्यादा वीडियोज को इसलिए हटाया गया है कि क्योंकि वे कम्पनी की पॉलिसी और नियम का उल्लंघन कर रहीं थीं। 

Edited by:Hitesh

Latest News