स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा यह चश्मा, क्लिक कर सकेंगे फोटो, कॉलिंग की भी सुविधा

  • स्मार्टफोन से कनेक्ट होगा यह चश्मा, क्लिक कर सकेंगे फोटो, कॉलिंग की भी सुविधा
You Are HereGadgets
Saturday, January 8, 2022-12:09 PM

गैजेट डेस्क: भारत की घड़ी निर्माता कंपनी Titan ने नई स्मार्ट ग्लास Titan EyeX लॉन्च कर दी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इससे आप फोटो भी क्लिक कर सकते हैं, साथ ही इसमें कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। टाइटन आईएक्स स्मार्ट ग्लास की कीमत 9999 रुपये है। यह स्मार्ट ग्लास मिडनाइट ब्लैक कलर में आएगी और इसे Titan Eye+ स्टोर्स और Titan Eye+ ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। Titan EyeX स्मार्ट ग्लास काफी लाइटवेट है।

Titan EyeX स्मार्ट ग्लास की स्पेसिफिकेशन्स 

  1. Titan EyeX स्मार्ट ग्लास में ओपन ईयर स्पीकर मिलता है।
  2. स्मार्ट ग्लास में क्वालकॉम चिपसेट दिया गया है।
  3. स्मार्ट ग्लास में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 की सुविधा मौजूद है।
  4. Titan EyeX में वॉइस कालिंग की सपोर्ट मिलेगी, यानी स्मार्ट ग्लास से वॉइस कॉल रिसीव कर पाएंगे।
  5. साथ ही स्मार्ट ग्लास में तस्वीर भी क्लिक कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट ग्लास के लेफ्ट और राइट में टच कंट्रोल दिए गए हैं।
  6. इसे एक बार फुल चार्ज कर 5 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News