लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट, जानें सभी वेरिएंट्स की कीमतें

  • लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट, जानें सभी वेरिएंट्स की कीमतें
You Are HereGadgets
Wednesday, November 25, 2020-1:43 PM

ऑटो डैस्क: टोयोटा ने आखिरकार इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लोकप्रिय MPV को तीन वेरिएंट्स GX, VX और ZX में लाया गया है। इसके एंट्री लैवल वेरिएंट की कीमत 16.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 24.33 (एक्स-शोरूम) बताई गई है। इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है वहीं इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़ दिए गए हैं।

Petrol

Variant

Price

GX MT 7-seater/ 8-seater

Rs 16.26 lakh/ Rs 16.31 lakh

GX AT 7-seater/ 8-seater

Rs 17.62 lakh/ Rs 17.67 lakh

VX MT 7-seater

Rs 19.70 lakh

ZX AT 7-seater

Rs 22.48 lakh

Diesel

Variant

Price

G MT 7-seater/ 8-seater

Rs 16.64 lakh/ Rs 16.69 lakh

G+ MT 7-seater/ 8-seater

Rs 17.92 lakh/ Rs 17.97 lakh

GX MT 7-seater/ 8-seater

Rs 18.07 lakh/ Rs 18.12 lakh

GX AT 7-seater/ 8-seater

Rs 19.38 lakh/ Rs 19.43 lakh

VX MT 7-seater/ 8-seater

Rs 21.59 lakh/ Rs 21.64 lakh

ZX MT 7-seater

Rs 23.13 lakh

ZX AT 7-seater

Rs 24.33 lakh

डिजाइन में किए गए ये बदलाव

इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में नई पियानो ब्लैक कलर में फ्रंट ग्रिल देखने को मिली है, वहीं इस ग्रिल में क्रोम की फिनिशिंग भी दी गई है। हैडलाइट के चारों तरफ भी क्रोम की लाइनिंग मिलती है। इसके अलावा इसमें हेडलैम्प्स को भी अपडेट किया गया है और अब इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैम्प दी गई हैं। खास बात यह है कि हेडलैम्प्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो कार की ग्रिल को ओवरलैप करती हैं, जिससे यह देखने में और भी शानदार लगती हैं।

कार के बंपर को भी अपडेट किया गया है। कार में नए डायमंड कट ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नई टेल लाइट लगाई गई है, इसके अलावा रियर सेक्शन को काफी क्लीन लुक दी गई है। कुल मिलाकर कंपनी नई इनोवा क्रिस्टा को स्पोर्टी अंदाज में लेकर आई है।

इंटीरियर

इंटीरियर की बात की जाए तो, इसमें काफी अपडेट किए गए हैं। कार में नए डैशबोर्ड के साथ 9.0 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जोकि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एयर प्यूरिफायर और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

सेफ्टी का रखा गया पूरा ध्यान

सेफ्टी की बात की जाए तो इनोवा क्रिस्टा में 7 एयरबैग दिए गए हैं। इसके साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इंजन ऑप्शन्स

नई क्रिस्टा को 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसका पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी की पॉवर, वहीं डीज़ल इंजन 150 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अपने सेगमेंट में फीचर्स, स्पेस और उपयोगिता के मामले में सबसे आगे है। MPV सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 43 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। भारतीय बाजार में इस MPV के सीधे मुकाबले में कोई अन्य MPV नहीं है। 


Edited by:Hitesh

Latest News