कॉल ड्राप पर दूरसंचार कंपनियों को ट्राई ने भेजा कारण बताओ नोटिस

  • कॉल ड्राप पर दूरसंचार कंपनियों को ट्राई ने भेजा कारण बताओ नोटिस
You Are HereGadgets
Wednesday, March 14, 2018-8:00 PM

जालंधर- दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज कहा कि कुछ दूरसंचार परिचालकों को कॉल ड्राप के मामले में सेवा गुणवत्ता के नए नियमों को पूरा करने में विफल रहने को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि नियामक मानदंडों का पालन नहीं करने वाली कंपनियों का नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहेगी। शर्मा ने कहा कि संशोधित गुणवत्ता सेवा मानदंडों का पालन नहीं करने को लेकर विशिष्ट सर्किलों के लिये संबंधित कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 

नए नियमों के अंतर्गत दूरसंचार कंपनियों को कॉल ड्राप के लिये अधिकतम10 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि संबंधित दूरसंचार कंपनियों के जवाब ओने के बाद ट्राई एक महीने में कार्रवाई के बारे में निर्णय करेगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।


Latest News