Triumph ने भारत में लॉन्च किया 18 लाख का Rocket 3 GT सुपरबाइक, 2500cc का है इंजन

  • Triumph ने भारत में लॉन्च किया 18 लाख का Rocket 3 GT सुपरबाइक, 2500cc का है इंजन
You Are HereGadgets
Thursday, September 10, 2020-2:08 PM

ऑटो डैस्क: सुपर बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी सबसे महंगी क्रूजर बाइक ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 18.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है।

PunjabKesari

इस सुपर बाइक में थोड़े बदलाव करते हुए कंपनी ने इसमें नई हैंडलबार दी है जिसे कि चालक अपनी सुविधा के अनुसार फ्रंट व रियर की ओर अडजस्ट कर सकता है। इसके अलावा फॉरवर्ड-सेट फुटरेस्ट इसमें दिया गया है, जोकि एडजस्टेबल है। इस बाइक में पिलियन राइडर के लिए बैकरेस्ट के साथ एडजस्टेबल फुटबेग मौजूद है। हीटेड ग्रिप्स इस बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर मिलती हैं। इसका वजन 294 किलोग्राम है।

PunjabKesari

2,500 सीसी, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन

ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी में 2,500 सीसी का इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन लगा है जो 6,000 आरपीएम पर 165 बीएचपी की पॉवर और 221 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें कि इस बाइक का टॉर्क बाकी सभी प्रोडक्शन बाइक्स से सबसे ज्यादा है। 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल इस सुपर बाइक में किया गया है।

PunjabKesari

 


Edited by:Hitesh

Latest News