भारत में TVS ने लांच किया अपाचे RTR 200 4V का रेस एडिशन

  • भारत में TVS ने लांच किया अपाचे RTR 200 4V का रेस एडिशन
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-3:07 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने भारत में अपनी अपाचे RTR 200 4V बाइक का रेस एडिशन 2.0 लांच कर दिया है। TVS ने अपाचे RTR 200 4V के स्लिपर क्लच कार्बोरेटेड वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 95,185 रुपए रखी है। कंपनी ने बताया कि बाइक के EFI और ABS वर्ज़न चुनिंदा डीलरशिप पर की मिलेंगे।

 

PunjabKesari

 

इंजन 

कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है और 197.5 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन ही बाइक में लगा है। वहीं बाइक के कार्बोरेटेड वेरिएंट का इंजन 20.21 bhp पावर, वहीं इसके EFI वेरिएंट में लगा इंजन 20.71 bhp पावर जनरेट करने वाला है। बता दें कि ये दोनों ही इंजन 18.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करते हैं।

 

PunjabKesari

 

स्लिपर क्लच

अपाचे RTR 200 4V अपनी तरह की पहली मोटरसाइकल हे जिसमें स्लिपर क्लच दिया जा रहा है जिसे TVS ने एंटी-रिवर्स टॉर्क यूनिट का नाम दिया है। इस क्लच से क्लच दबाने में लगने वाले बल को लगभग 22 प्रतिशत तक कम कर देता है और इससे बाइक गियर्स को बहुत आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा गियर शिफ्ट करते वक्त लगने वाले झटके को भी स्लिपर क्लच कम कर देता है। कंपनी को उम्मीद है कि जितने भी चालक इस बाइक को रेसट्रैक पर चलाएंगे तो निश्चित ही उन्हें बेहतर लैप टाइमिंग मिलेगी।

 

PunjabKesari

 

मुकाबला

माना जा रहा है कि नई अपाचे RTR 200 4V रेस एडिशन 2.0 का सीधा मुकाबला बजाज की पल्सर NS200 से रहेगा।


Latest News