Monday, May 2, 2022-4:03 PM
ऑटो डेस्क. टीवीएस मोटर ने TVS Ntorq का नया वैरिएंट XT भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसमें SmartXonnectTM कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया है, जिसमें सेगमेंट फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स मिलेंगे। Ntorq XT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,02,823 रुपये रखी गई है। Ntorq XT नियोन ग्रीन कलर के साथ डिस्क ब्रेक वैरिएंट में मिलेगा।
फीचर्स
Ntorq XT में सेगमेंट फर्स्ट हाईब्रिड SmartXonnectTM के साथ कलर्ड TFT और LCD कंसोल मिलेगा। ग्राहकों को इसमें 60 से भी ज्यादा हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉयस असिस्ट फीचर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आप सीधे वॉयस कमांड दे सकते हैं। नए वैरिएंट में ग्राहकों को TVS IntelliGO तकनीक देखने को मिलेगी। इसमें साइलेंट स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन मिलता है। इसमें हल्के और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
TVS NTORQ 125 XT में पावर के लिए 124.8 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 3 वाल्व, एयर-कूल्ड, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 6.9 kW का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Edited by:Parminder Kaur