ट्विटर ने लांच किया नया Mute Notification फीचर

  • ट्विटर ने लांच किया नया Mute Notification फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, July 11, 2017-6:54 PM

जालंधर- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर आपकी सुविधा के लिए Mute Notification का ऑप्शन लेकर आया है। इससे अब आप उन अकाउंट्स से आए नोटिफिकेशन्स को ऑफ कर सकते हैं जिनको आप फॉलो नहीं करते हैं। इस नए फीचर में आप Advanced Filter Settings में जाकर Mute का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके द्वारा आप ऐसे अनजाने अकाउंट्स जिनके पास कन्फर्म ईमेल आईडी, फोन नंबर ना हो या फिर जिसे आप फॉलो नहीं करते हैं, उनके नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। iOS यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

tw

ट्विटर पर कई बार लोगों को ट्रोल्स के द्वारा परेशान किया जाता है इसलिए लोग इस नए फीचर को खूब पसंद कर रहे हैं। इस फीचर के बारे में यूजर्स की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि ट्विटर अपने यूजर्स के लिए कोई नया फीचर लेकर आया हो, यूजर्स की सुविधा के लिए वह अक्सर नए-नए फीचर्स लाता रहा है। हाल ही में ट्विटर ने Automatic Night Mode फीचर लांच किया था।


Latest News