Twitter में शामिल हुआ नया फीचर, अब री-ट्वीट करना हुआ और भी मजेदार

  • Twitter में शामिल हुआ नया फीचर, अब री-ट्वीट करना हुआ और भी मजेदार
You Are HereGadgets
Friday, May 10, 2019-2:32 PM

गैजेट डैस्क : ट्विटर ने अपने री-ट्वीट फीचर में अपडेट देने की घोषणा की है। ट्विटर यूजर्स आज से ही री-ट्वीट करते समय टैक्स्ट की बजाय फोटो, वीडियो और GIF फाइल का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस नई सुविधा को iOS, एंड्रॉयड और मोबाइल वेबसाइट पर सभी ट्विटर मोबाइल यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। हालांकि अभी इस फीचर को ट्विटर के डेस्कटॉप वर्जन में लाना अभी बाकी है।

 

ट्विटर का बयान

ट्विटर ने रिपोर्ट के जरिए बताया है कि यह फीचर काफी आसान था लेकिन इसे लाने में उम्मीद से ज्यादा समय लगा। एक असली ट्वीट और री-ट्वीट के बीच में अंतर लाना चुनौतीपूर्ण था। क्योंकि दोनों में अब मीडिया फाइल्स का इस्तेमाल किया जाना था। इसी समस्या का समाधान निकालते हुए हमने असली ट्वीट को एक छोटे बॉक्स में रख दिया और मीडिया फाइल्स के लिए पूरी जगह दी है। फिलहाल यह बात सामने नहीं आई है कि इस फीचर को डेस्कटॉप में कब से जोड़ा जाएगा। 


Edited by:Hitesh

Latest News