Thursday, February 9, 2023-7:43 AM
गेजेट डेस्कः ट्विटर यूजर्स को बुधवार की रात कई तरह की तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट करने, डायरेक्ट मैसेज भेजने या प्लेटफॉर्म पर नए अकाउंट्स को फॉलो करने में परेशानी हुई। ट्विटर यूजर्स कोई भी मैसेज ट्वीट तक नहीं कर पा रहे थे। नए ट्वीट पोस्ट करने का प्रयास करने वाले कुछ उपयोगकर्ताओं को एक पॉप-अप दिखाई दिया जिसमें लिखा था, “आप ट्वीट करने की अधिकतम सीमा पार कर चुके हैं”। कुछ ट्विटर यूजर्स को एक अन्य पॉप-अप प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, “हमें खेद है, हम आपका ट्वीट भेजने में सक्षम नहीं हैं।
गुरुवार को सुबह 5 बजे तक 9,000 से अधिक ट्विटर ने रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में आधे घंटे के भीतर गिरावट देखी जाने लगी क्योंकि कुछ उपयोगकर्ता फिर से ट्वीट करने में सक्षम थे। मिली जानकारी के अनुसार, अब ट्विटर ठीक तरह से चल रहा है। अब यूजर्स मैसेज भेज पा रहे हैं।
Edited by:Pardeep