भारत में सोनी ने लांच किए दो नए स्मार्ट टीवी, जानें खासियतें

  • भारत में सोनी ने लांच किए दो नए स्मार्ट टीवी, जानें खासियतें
You Are HereGadgets
Wednesday, June 6, 2018-11:14 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने भारत में A8F सीरीज़ के तहत अपने दो नए स्मार्ट टीवीज़ को लांच किया है। कंपनी ने Bravia OLED सीरीज़ को अागे बढ़ाते हुए 55 इंच में KD-55A8F और 65 इंच में KD-65A8F टीवी मॉडल को लांच किया है। इन टीवीज़ की सबसे बड़ी कासियत है कि आप इनमें फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं व गेम्स आदि का भी लुत्फ उठा सकते हैं। PunjabKesariकीमतः

कीमत की बात करें तो सोनी Bravia A8F 55-inch (KD-55A8F) की कीमत 3,29,900 रुपए और 65 इंच (KD-65A8F) की कीमत 4,49,900 रुपए रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इन टीवीज़ को सोनी के स्टोर्स से खरीद सकेंगे । इन दोनों टीवी मॉडल्स को इससे पहले जनवरी में लॉस वेगास में आयोजित हुए CES 2018 इवेंट के दौरान भी शोकेस किया गया था। 

 

खासियतः

इन टीवीज़ में Triluminos डिस्प्ले दी गई है जो कि  4K X-Reality इंजन को सपोर्ट करती है। लेटेस्ट Bravia OLED मॉडल्स एंड्रॉयड टीवी वर्जन 7.0 पर रन करेंगे। इनमें यूजर्स को 4K HDR पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी जिससे टीवी देखने के एक्सपीरियंस को और बेहतर किया जा सकेगा। 


Latest News