Google मैप में शामिल हुअा टू-व्हीलर मोड, राइडर्स को मिलेगी मदद

  • Google मैप में शामिल हुअा टू-व्हीलर मोड, राइडर्स को मिलेगी मदद
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-4:26 PM

जालंधर- नई दिल्ली में आयोजित गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल की ओर से आधिकारिक रूप से गूगल मैप्स में टू-व्हीलर मोड को जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने इस फीचर को एंड्रॉयड के लैटेस्ट वर्जन (v9.67.1) में शामिल किया गया है जिसमें इस नए मोड को कार और ट्रेन के साथ देखा जा सकता है। वहीं उम्मीद है कि धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक इस फीचर को उपलब्ध करवाया जाएगा।

PunjabKesari
माना जा रहा है कि भारत जैसे देश में ज्यादातर लोग दो-पहिया वाहनों को इस्तेमाल करते हैं और अब इस मोड एप्प में शामिल होने में कम समय में पहुंच सकेंगे, जिससे समय व पैसों दोनों की बचत होगी। आपको बता दें कि गूगल ने अबतक कार ड्राइवर और साइकिल चालकों के लिए अपनी मैप्स एप्प में स्पोर्ट दी थी।

 


Latest News