उबर ने अमरीका में ई-बाइक शेयरिंग का शुरू किया परीक्षण

  • उबर ने अमरीका में ई-बाइक शेयरिंग का शुरू किया परीक्षण
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-10:05 PM

जालंधर- कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर डॉकलेस ई-बाइक शेयरिंग स्टार्टअप ‘जंप’ के साथ मिलकर अमरीका के सैन फ्रांसिस्को शहर में उबर बाइक सर्विस का परीक्षण कर रहा है। इस परीक्षण को देखते हुए कहा जा रहा है कि कंपनी कार सर्विस के अलावा अब दो पहिया सर्विस पर भी ज्यादा केंद्रीत होने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी का ये परीक्षण अगर सफल रहा तो इसे दूसरे देशों में भी जल्द शुरु कर सकती है।

PunjabKesari

खर्च

बाइक पर आधे घंटे की राइड के लिए यूजर्स को 2 डॉलर देने होंगे(भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 128 रुपए)। 30 मिनट पूरे होने के बाद कंपनी प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क लेगी।

PunjabKesari

एप्प के जरिए होगा इस्तेमाल

ई-बाइक के लिए यूजर्स को उबर एप्प का इस्तेमाल करना होगा। यूजर्स को ई-बाइक की लोकेशन तक खुद जाना होगा। बाइक को बुक करने के लिए एप में बाइक आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक मैप खुल जाएगा। ये मैप यूजर्स को बाइक की लोकेशन के बारे में बताएगा। 


Latest News