यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई 10000mAh का पावरबैंक, कीमत जानकर तो हैरान ही रह जाएंगे

  • यह भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई 10000mAh का पावरबैंक, कीमत जानकर तो हैरान ही रह जाएंगे
You Are HereGadgets
Monday, July 6, 2020-5:27 PM

गैजेट डैस्क: भारत के गैजेट एक्सेसरी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड यूबॉन ने 10000mAh की क्षमता का पावरबैंक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि UBON PB X22 BOSS पावर बैंक पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इसमें दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं और यह 500 लाइफ साइकल्स तक काम करेगा। इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है। अब अगर इसके दाम की बात की जाए तो इसे 2,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जोकि खासियतों के हिसाब से बहुत ज्यादा है।

PunjabKesari

यूबॉन के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ललित अरोड़ा ने इसकी लॉन्चिंग पर कहा कि "नए UBON PB X22 BOSS पावरबैंक को लॉन्च कर वे बेहद उत्साहित हैं। कोविड-19 के बावजूद वे ग्राहकों को टॉप उत्पाद मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं। नया पावरबैंक वर्क फ्रॉम होम की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 

 


Edited by:Hitesh