भारत में यूसीवेब ने लांच किया UC ads

  • भारत में यूसीवेब ने लांच किया UC ads
You Are HereGadgets
Saturday, October 28, 2017-2:20 PM

जालंधर- यूसीवेब ने भारत में अपनी सर्विस का विस्तार करते हुए मोबाइल मार्केटिंग मंच UC Ads लांच करने की घोषणा की है। इस नए फीचर से कंपनियां अपने उत्पादों व मार्केटिंग रणनीति को यूसी वेब के यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज एवं 9 एप्प मंच से भारत में 10 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 43 करोड़ मासिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा सकते हैं।


अलीबाबा मोबाइल बिजनेस समूह के महाप्रबंधक केनी ये ने कहा, “भारत दुनिया में उभरता सबसे बड़े मोबाइल बाजार में से एक है। हमें खुशी है कि हम इस विकास का हिस्सा हैं। हम अब इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं कि कोई ब्रांड कैसे अधिकतम लोगों तक पहुंच बना सकता है। इस दिशा में पहल करते हुए हमने यूसी ऐड्स लांच किया है।” 

 

बता दें कि यूसी ऐड्स भारत में शुरुआती तौर पर वीवो, मिंत्रा, वनप्लस को लक्षित समूह तक पहुंचाने में मदद कर रही है। अब यह देखना होगा कि इस नए फीचर को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।   


Latest News