आधार से जुड़े सारे काम होंगे घर बैठे, UIDAI लाई नई एप

  • आधार से जुड़े सारे काम होंगे घर बैठे, UIDAI लाई नई एप
You Are HereGadgets
Friday, November 22, 2019-1:53 PM

गैजेट डैस्क: प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसे पहचान पत्र के तौर पर भी उपयोग में लाया जाता है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने या फिर किसी भी वित्तीय लेनदेन को करने के लिए आधार बेहद जरूरी है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ट्वीट कर बताया है कि अब नागरिकों को आधार में बदलाव कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

PunjabKesari

लांच की नई एप

UIDAI ने मोबाइल आधार (mAadhaar) की नई एप को लॉन्च किया है। इस एप में लोगों को कई आधार संबंधी सेवाएं मिलेंगी। इस एप के जरिए आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेटस चेक करना, आधार रीप्रिंट के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम करना) जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक करने का ऑप्शन भी एप में नागरिकों को मिलेगा।

PunjabKesari

UIDAI ने दी नागरिकों को जानकारी

ट्वीट के जरिए UIDAI ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिन लोगों ने आधार की पुरानी एप को डाउनलोड कर रखा है, वे उसे अन-इंस्टॉल करें और नई एप को डाउनलोड कर लें। नागरिक इसे गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग में ला सकते हैं।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News