यूक्रेन ने की टिम कुक से मांग, रूस में बंद किए जाएं एप्पल के प्रोडक्ट्स

  • यूक्रेन ने की टिम कुक से मांग, रूस में बंद किए जाएं एप्पल के प्रोडक्ट्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 26, 2022-5:21 PM

नेशनल डेस्क: यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने ट्वीट कर एप्पल के सीईओ टिम कुक को ओपन लेटर लिख कर रूस में एप्पल के प्रोडक्ट्स को बंद करने की मांग की है। मायखाइलो फेडोरोव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने टिम कुक को कॉन्टैक्ट करके रूस में सभी तरह के एप्पल प्रोडक्ट्स को बैन करने की मांग की है और कहा है कि एप्पल को रूसी नगारिकों के लिए अपने एप्पल स्टोर को बंद कर देना चाहिए। हालांकि टिम कुक की तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर एप्पल अपने स्टोर्स को रूस में बंद कर देती है तो रूस में मौजूद iPhone और अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स के यूजर्स को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। एप्पल को इससे काफी नुकसान भी होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने रूस को निर्यात करने वाले प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद एप्पल चीन में बनने वाले iPhones को रूस में बेच सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News