Auto Expo 2018: UM Motorcycle ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कीमत 9.9 लाख रुपए

  • Auto Expo 2018: UM Motorcycle ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कीमत 9.9 लाख रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-1:39 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन अमरीकी बाइक निर्माता कंपनी UM Motorcycle ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को UM Renegade Thor के नाम से पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 9.9 लाख रुपए है। हांलाकि अभी इसकी उपलब्धता की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही UM Renegade Thor भारत की सड़कों पर धमाल मचाती नजर आएगी।


Image result for UM Renegade Thor

 

फीचर्सः

UM Motorcycle के फ्रट साइड (सामने की ओर) 41mm हाइड्रोलिक संसपेंशन दिए गए हैं। वहीं, रियर साइड (पीछे की ओर) ट्वीन एडजस्टेबल शॉक्स दिए गए हैं। जो आपको राइडिंग के दौरान बेहतर कंफर्ट फील देते हैं। इसके अलावा इसमें 30 किलोवॉट की पॉवरफुल मोटर दी गई है जो 8 हजार आरपीएम के साथ 70NM/RPM का टॉर्क जनरेट करती है।

 

बैटरीः

इसकी बैटरी तीन अलग-अलग रेंज में चार्ज होगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग में यह 270 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। 40 मिनट में यह बैटरी 80फीसदी तक चार्ज हो सकती है। आपको बता दें कि पेट्रोल बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसमें Li-Po लीथियम पोलीमर हाइपॉवर बैटरी का इस्तेमाल किया है।
 


Latest News