भारत में लांच हुआ यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक का कार्बोरेटर वेरिएंट

  • भारत में लांच हुआ यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक का कार्बोरेटर वेरिएंट
You Are HereGadgets
Saturday, December 8, 2018-9:37 AM

ऑटो डेस्क- अमरीकी कंपनी यूएम मोटरसाइकिल ने भारत में रेनेगेड कमांडो क्लासिक बाइक का कार्बोरेटर वेरिएंट लांच कर दिया है। कार्बोरेटर के अलावा यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक में कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक कार्बोरेटर में एबीएस भी नहीं जोड़ा गया है। वहीं अप्रैल 2019 से देश में नए सेफ्टी मानक लागू हो जाएंगे, जिसके तहत 125 सीसी से ऊपर की हर बाइक में एबीएस देना अनिवार्य है। बता दें कि कंपनी ने इस नए वेरिएंट की एक्स-शोरूम (दिल्ली) में कीमत 1.95 लाख रुपए रखी है। 

PunjabKesariसस्पेंशन और ब्रेकिंग

यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक के फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक स्प्रिंग्स लगे हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक के अगले पहिए में 280 mm की डिस्क और पीछे के टायर में 130 mm की डिस्क ब्रेक लगी है।

PunjabKesariअन्य फीचर्स 

रेनेगेड कमांडो क्लासिक में बेहद ही बड़ा और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, राउंडेड हेडलाइट, बड़ा विंडस्क्रीन और स्प्लीट सीट के साथ बैक रेस्ट मिलता है। इसके साथ ही रेनेगेड कमांडो क्लासिक में फ्रंट में 16-इंच और रियर में 15-इंच का वायर-स्पोक व्हील लगाया गया है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News