पेश हुआ एक ऐसा बैंड जो छुड़ाएगा दांत से नाखून काटने और बार-बार मुंह छूने की आदत

  • पेश हुआ एक ऐसा बैंड जो छुड़ाएगा दांत से नाखून काटने और बार-बार मुंह छूने की आदत
You Are HereGadgets
Sunday, March 29, 2020-7:30 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका हाथ अपने आप बार-बार चेहरे पर चला जाता है। सच तो यह है कि वे खुद भी इस बुरी आदत से छुटकारा चाहते हैं लेकिन ऐसा कर नहीं पाते। इसी बात पर ध्यान देते हुए अनटच (UnTouch) नाम की भारतीय कंपनी ने अपने आप में एक अनोखा स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है जो खासकर छूने की लत को खत्म करने के लिए ही बनाया गया है। यह बैंड देखने में किसी स्मार्ट बैंड की तरह ही है, लेकिन यह गेस्चर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। 

PunjabKesari

उदाहरण के तौर पर यदि आपको बार-बार नाक में ऊंगली डालने की आदत है तो आप इस बैंड को नाक के पास लेकर डाटा सेव कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आप नाक पास हाथ ले जाएंगे तो बैंड आपको वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट दे देगा। इसी तरह ही अगर आप बार-बार नाखून चबाते हैं तो इसकी भी इसी तरह सैटिंग की जा सकती है। आपको बस एक खास एप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी। UnTouch Band को कंपनी की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, हालांकि कम्पनी ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


Edited by:Hitesh