भारत में लांच हुई अपडेटेड 2018 मॉडल CBR250R

  • भारत में लांच हुई अपडेटेड 2018 मॉडल CBR250R
You Are HereGadgets
Monday, March 19, 2018-4:45 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी 2018 मॉडल CBR250R बाइक को लांच कर दिया है। बाइक के स्टैंडर्ड वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपए और एबीएस वेरियंट की कीमत 1.93 लाख रुपए है। बाइक को होंडा ने कई नए फीचर्स और नए स्टाइल में पेश किया है और इसमें BS-IV इंजन दिया गया है। माना जा रहा है कि इस नई बाइक का मुकाबला भारत में KTM RC 200, Yamaha Fazer-25, Bajaj Pulsar RS200 और नई TVS Apache RR 310 से होगा।

 

PunjabKesari

 

पावर डिटेल्स 

2018 होंडा सीबीआर250आर में 249 सीसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विंड कूल्ड इंजन है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 26 बीएचपी जबकि 7000 आरपीएम पर 22.9 एनएन टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकल में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

स्पीड 

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है। सीबीआर250आर में आगे की तरफ टेलीस्कॉपिक फॉर्क और रियर पर एक मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। इसके साथ बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर डिस्क ब्रेक ही रहेंगे।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

होंडा सीबीआर250आर में पोज़िशन लैंप के साथ एक ऑल-एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इस अपडेट के साथ मोटरसाइकल को एक नया लुक मिला है और बाइक पहले से ज़्यादा स्टाइलस बन गई है। नई बाइक में पूरी तरह से नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जबकि मार्स रेंज और स्ट्राइकिंग ग्रीन के साथ दो नए स्पॉर्टी कलर वेरियंट भी उपलब्ध कराए गए हैं।


Latest News