Sunday, September 3, 2017-3:16 PM
जालंधर - निसान ने अपनी स्पोर्टस कुप्पे 370Z को अपग्रेड किया है। इस फेसलिफट वर्जन को 2018 में इंटरनेशनल मार्केट में लांच किया जायेगा। इस कार की परफॉर्मेन्स को बढ़ाया गया है। जापानी कार मेकर कंपनी का दावा है कि गियर चेंजिंग को पहले से ज़्यादा बेहतर बनाया गया है।
इंजनः
इस कार में 3.7 लीटर का वी इंजन लगा है, जो कि 333 हार्सपावर की पावर जनरेट करता है। इस कार के बाहर देखो तो डिज़ाइन बहुत ही शानदार है। टिंटेड लाईट्स इस को स्पोर्टी कोलतार देती हैं। 19 इंच के नये अलौए व्हीलज़ और नया मटैलिक रैड्ड पेंट आप्शन इस को ओर भी ख़ास बनाता है। इस की स्टाइल में बदलाव के साथ जुड़ी डिटेल्स इस साल अमरीका में मोटर शो के दौरान सार्वजनिक कर दिए गए थे।
-ll.jpg)
इस के इंटीरियर में 7.0 इंच टच -स्क्रीन इंफोटेनमैंट व्यवस्था दी गई है, जो कि सैटालाईट नेविगेशन के साथ लैस है। इस में रिवरसिंग कैमरा भी है। इस से पहले यह फीचर सिर्फ़ निसान 370Z Nismo में दिया गया था।