डाटा लीक होने का है खतरा फिर भी भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा डाउनलोड की यह एप्प

  • डाटा लीक होने का है खतरा फिर भी भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा डाउनलोड की यह एप्प
You Are HereGadgets
Sunday, May 10, 2020-11:50 AM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते घर से काम कर रहे लोग सबसे ज्याद इस समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प Zoom का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एप्प पर लगातार डाटा लीक के आरोप लगते रहे हैं लेकिन इनके बावजूद अप्रैल में दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस एप्प को भारत में ही डाउनलोड किया गया है।

PunjabKesari
एनालिटिक्स फर्म Sensor Tower ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुनियाभर में पिछले महीने ज़ूम एप्प को 13.1 करोड़ डाउनलोड्स मिले थे। इसमें 18.2 फीसदी हिस्सेदारी भारत की रही है। भारत के बाद इसे सबसे ज्यादा अमेरिका में डाउनलोड किया गया। दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्प TikTok बनी है। इसे 10.7 करोड़ डाउनलोड्स मिले, जिसमें 22 फीसदी हिस्सेदारी भारत से रही।

आपको बता दें कि सरकार ने भी डाटा सिक्यॉरिटी के खतरे को देखते हुए ज़ूम एप्प को डाउनलोड ना करने की सलाह दी थी, बावजूद इसके लोगों ने इस एप्प का सबसे ज्यादा उपयोग किया है।


Edited by:Hitesh

Latest News