Wednesday, January 31, 2018-9:41 AM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द 10जीबी रैम से लैस अपना नया स्मार्टफोन Xplay7 के नाम से लांच करने वाली है। दरअसल, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर लीक हुए एक PPT व कुछ तस्वीरों से इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला है।

लीक हुए स्पसेफिकेशंस की बात करें तो वीवो Xplay7 में 4K OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका असपैक्ट रेशियो 18:9 हो सकता है। इसके साथ ही लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस हो सकता है।

इसके अलावा PPT में जानकारी दी गई है कि ये स्मार्टफोन डुअल IMX सोनी सेंसर्स के साथ है और इसमें 4X लॉसलैस ऑप्टिकल जूम है। वहीं इसमें स्मार्टफोन सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक 2.0 भी होगा। फिलहाल कंपनी या किसी अन्य सूत्र द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।