Tuesday, May 29, 2018-2:55 PM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए Vivo X21 को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 35,990 रुपए रखी है और यह बिक्री के लिए आज से ही फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑफिशियल ई-स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। अापको बता दें कि वीवो X21 स्मार्टफोन के लिए कंपनी के अॉफिशियली स्टोर से पहले से ही प्री-बुकिंग शुरू हो गई थी। जिसके तहत अॉफर्स में SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत का कैशबैक, सभी क्रेडिट कार्ड्स के साथ 12 महीनों तक की नो कॉस्ट EMI और 3000 रूपए के अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू की सुविधा दी जा रही है।
Vivo X21 के फीचर्सः
इसमें 6.28 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2280 pixels है। ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ इसमें 6जीबी रैम व 64GB/ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढाया जा सकता है।
कैमरा व बैटरीः
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंकेडरी कैमरा लगा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ फचटच OS 4.0 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3200mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग की खूबी के साथ है।
कनैक्टिविटीः
कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटुथ 5.0, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, AK4376A हाई-फाई ऑडियो चिप आदि जैसे फीचर्स दिए गए है।