32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ वीवो V15

  • 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ वीवो V15
You Are HereGadgets
Sunday, May 12, 2019-12:58 PM

गैजेट डैस्कः वीवो V15 स्मार्टफोन को अब एक नए (Aqua BLue) एक्वा ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है जिसे भारत में मार्च में 23,990 रूपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वीवो V15 में 6.53-इंच का फुल HD प्लस LCD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2340 x 1080 पिक्सल है और डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P70 प्रोसेसर व माली-G72 MP3 GPU है। इस डिवाइस में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

वीवो V15 स्मार्टफोन में नॉच नहीं है बल्कि फ्रंट में फुल डिस्प्ले है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल में कोई कैमरा नहीं है बल्कि इसमें 32MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है जो पीछे से निकलकर आता है। वीवो V15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप है। इसमें पीछे एक 12MP का, दूसरा 8MP का और तीसरा 5MP का कैमरा है।

वीवो V15 में 4000mAh की बैटरी है जो डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है बल्कि इसकी जगह पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल सिम, GPS, GLONASS और माइक्रो USB पोर्ट आदि की सुविधा है। इस डिवाइस का कुल माप 161.97x93x8.54 मिमी और वजन 189.5 ग्राम है।


Edited by:Isha

Latest News