Vivo V21 का नया नियॉन स्पार्क वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

  • Vivo V21 का नया नियॉन स्पार्क वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च
You Are HereGadgets
Wednesday, October 13, 2021-5:11 PM

गैजेट डेस्क: Vivo ने अपने V21 स्मार्टफोन के नए नियॉन स्पार्क वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन है जिसकी थिकनेस सिर्फ 7.39mm की है। इस फोन में 64MP का मेन रियर कैमरा मिलता है, वहीं 44MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा इसमें दिया गया है। खास बात यह है कि इसकी रैम को आप जरूरत लगने पर बाद में एक्सटेंड भी कर सकते हैं।

कीमतें 
Vivo V21 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है जबकि इसका 8GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट 32,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की खरीद पर 2,500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है,  साथ ही स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी इसके साथ दी गई है। इस फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

Vivo V21 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.44-इंच की FHD+ AMOLED (1080x2404 पिक्सल्स रेसोलुशन) 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमैंसिटी 800U

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB/ 256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

64MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (वाइड एंगल लेंस) + (2MP मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

44MP

 बैटरी

4,000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और USB Type-C पोर्ट

 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News