Vivo लेकर आया नया स्मार्टफोन, जानें क्या है स्पेसिफिकेशन

  • Vivo लेकर आया नया स्मार्टफोन, जानें क्या है स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2024-2:04 PM

गैजेट डेस्क. Vivo V30 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अभी इसकी कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी के अनुसार, भारत, इंडोनेशिया, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, थाइलैंड और यूएई जैसे देशों में लॉन्च होगा। Vivo V30 स्मार्टफोन Vivo S18 का ही मॉडिफाइड वर्जन है। कंपनी का Vivo S18 स्मार्टफोन बीते साल दिसंबर में ही चीन में लॉन्च किया गया था।

स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari
प्रोसेसर- Vivo V30 स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया है। 

डिस्प्ले- इसमें 6.78 इंच, कर्व्ड एज एमोलेड पैनल, 1280 x 2800 पिक्सल 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है।

रैम और स्टोरेज- इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 8 GB RAM + 128 GB storage, 8 GB RAM + 256 GB storage, 12 GB RAM + 256 GB storage और 12 GB RAM + 512 GB storage वेरिएंट में पेश किया है।

कैमरा- वीवो का न्यूली लॉन्च्ड फोन 50MP OmniVision OV50E सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ लाया गया है। फोन के बैक में OIS support के साथ 50MP मेन कैमरा मिलता है। फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और Aura LED फ्लैश मिलता है।

बैटरी- Vivo V30 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- यह फोन FunTouch OS 14 के साथ लाया गया है। V30 के साथ 50 महीनों का स्मूद एक्सपीरियंस और 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा रहा है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News