डिस्काउंट अॉफर के साथ नए अवतार में पेश हुअा Vivo V5s स्मार्टफोन

  • डिस्काउंट अॉफर के साथ नए अवतार में पेश हुअा Vivo V5s स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, July 11, 2017-12:45 PM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अप्रैल महीने में भारत में अपने वीवो वी5एस स्मार्टफोन को लांच किया था। उस वक्त पर कंपनी ने Vivo V5s स्मार्टफोन को मैटे ब्लैक और उन गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया था। अब कंपनी ने इस हैंडसेट का नया एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरिएंट पेश किया है। इस स्मार्टफोन को 18,990 रुपए में लांच किया गया था। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह सीमित समय के लिए स्पेशल डिस्काउंट के साथ 17,990 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है और यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 4 जीबी रैम अौर 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है।

कैमरे की बात करें तो इसमें सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का अौर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें  3000 एमएएच की बैटरी है। 
 
 


Latest News