ब्लू कलर वेरियंट में लांच हुआ वीवो X20 स्मार्टफोन

  • ब्लू कलर वेरियंट में लांच हुआ वीवो X20 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, November 1, 2017-4:59 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन वीवो X20 का ब्लैक व गोल्ड कलर वेरिएंट लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लू कलर वेरिएंट में लांच किया है। वीवो X20 का नया ब्लू कलर वेरिएंट 11 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

 

वीवो X20  के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच HD
प्रोसैसर  2.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  2MP,5MP
फ्रंट कैमरा   12MP
बैटरी  3245mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और डुअल सिम स्लॉट

 


Latest News