24.8 MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo X23 का नया एडिशन लांच

  • 24.8 MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo X23 का नया एडिशन लांच
You Are HereGadgets
Saturday, November 17, 2018-12:13 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वीवो ने अपनी घरेलू मार्केट में Vivo X23 स्मार्टफोन का नया Star Edition लांच कर दिया है। स्मार्टफोन के नए मॉडल में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई हैं। वहीं कंपनी ने इस फोन के नए वेरिएंट में 24.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। वीवो एक्स23 सिंफनी एडिशन की कीमत 2,798 चीनी युआन (करीब 28,900 रुपए) है। गौर करने वाली बात है कि Vivo X23 को 3,498 चीनी युआन (करीब 37,100 रुपए) में उपलब्ध कराया गया था। फिलहाल इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo 23 Symphony Edition एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है।

कैमरा

Symphony Edition के रियर में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी फीचर

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और ओटीजी सपोर्ट को शामिल किया गया है।


 


Edited by:Jeevan

Latest News