Vivo ने भारत में लॉन्च किए Y20 और Y20i स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  • Vivo ने भारत में लॉन्च किए Y20 और Y20i स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, August 26, 2020-4:41 PM

गैजेट डैस्क: Vivo ने अपनी Y-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने Y20 और Y20i स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारे हैं। इन फोन्स में कंपनी ने पावरफुल रियर कैमरा सेटअप और दमदार 5000mAh की बैटरी दी है। वीवो इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल्स पर 28 अगस्त 2020 से उपलब्ध करेगी।

Vivo Y20 और Y20i की कीमत

कीमत की बात की जाए तो वीवो Y20 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंट्रनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन्स ओब्सिडियन ब्लैक और डॉन वाइट में खरीदा जा सकेगा। वहीं Vivo Y20i के 3GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 11,490 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसके कलर वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें ब्लैक की जगह ब्लू कलर मिलता है। वीवो Y20 फोन की पहली सेल 28 अगस्त और दूसरे Y20i की सेल 3 सितंबर से शुरू होगी।

PunjabKesari

Vivo Y20 और Y20i की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.1 इंच की HD+, Halo iView 

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460

रैम

3 जीबी/ 4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

खास फीचर

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP ( बोकेह) + मैक्रो सैसर

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

5,000 mAh (18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

4G, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


Edited by:Hitesh

Latest News