Friday, August 20, 2021-12:57 PM
गैजेट डेस्क: वीवो ने अपनी Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y21 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लाया गया है। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
कीमत की बात की जाए तो Vivo Y21 स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए रखी गई है, वहीं इसके 4GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 15,490 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन को खास तौर पर शाओमी, सैमसंग, ओप्पो, रियलमी और पोको के स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए लाया गया है। Vivo Y21 स्मार्टफोन डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा।
Vivo Y21 की स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले
|
6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी वाटर-ड्रॉप नॉच, (1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन), रिफ्रेश रेट 60Hz
|
प्रोसैसर
|
ऑक्टा-कोर हीलिओ पी35
|
रैम
|
8 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
128 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच 11.1 स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स
|
डुअल रियर कैमरा सेटअप
|
13 MP (मेन कैमरा) + 2MP (डेफ्थ सेंसर)
|
फ्रंट कैमरा
|
8MP
|
बैटरी
|
5,000mAh (18W की फास्ट चार्जिंग)
|
कनेक्टिविटी
|
डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनेस, Beidou, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट
|
खास फीचर्स
|
पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर
|
Edited by:Hitesh