नॉच डिस्प्ले के साथ लांच हुअा Vivo Y81 स्मार्टफोन

  • नॉच डिस्प्ले के साथ लांच हुअा Vivo Y81 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, June 22, 2018-10:00 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए Vivo Y81 को वियतनाम में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच और आगे की तरफ बेज़ल-लेस डिज़ाइन दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,900 रुपए रखी है और यह स्मार्टफोन FPTShop पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इससे पहले स्मार्टफोन को यूरोप, मलयेशिया और थाइलैंड में सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था।

 

Vivo Y81 के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच की एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल का है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

PunjabKesari

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3260 एमएएच बैटरी लगी है, जो फोन को पावर देती है। 

PunjabKesari

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें  4जी एलटीई, ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है।  
 


Latest News