वोडाफोन देगी इन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर 1,500 रुपए का कैशबैक

  • वोडाफोन देगी इन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर 1,500 रुपए का कैशबैक
You Are HereGadgets
Friday, January 5, 2018-4:08 PM

जालंधरः देश की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने सैमसंग के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत वोडाफोन यूजर्स को आर्कषक कैशबैक ऑफर पाने का मौका मिलेगा। वोडाफोन के नए और मौजूदा कस्टमर्स अगर सैमसंग के जे सीरिज का स्मार्टफोन खरीदते है तो उन्हें 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

 

सैमसंग और वोडाफोन की साझेदारी के तहत जिन स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है , उन सभी फोन की लिस्ट नीचे दी गई है...

 

1. Galaxy J2 Pro 

2. Galaxy j7 Nxt 

3. Galaxy J7 Max

 

कैसे मिलेगा कैशबैकः 

स्मार्टफोन खरीदने वाले यूज़र्स को कैशबैक 24 महीनों के अंदर दिया जाएगा। ग्राहकों को हर महीने 198 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। और फिर पहले 12 महीने बाद यूजर्स को 600 रुपए का कैशबैक मिलेगा और फिर 24 महीने बाद 900 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, कुल मिलाकर 1,500 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। बता दें कि यह कैशबैक कस्टमर्स को वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए वोडाफोन रेड प्लान को लेना होगा।