इन तीन राज्यों में वोडाफोन ने पेश की 4G VoLTE सर्विस

  • इन तीन राज्यों में वोडाफोन ने पेश की 4G VoLTE सर्विस
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-4:10 PM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने आज वॉयस ऑवर LTE (VoLTE) सर्विस को मुंबई, दिल्ली-NCR और गुजरात (सूरत और अहमदाबाद) में लांच कर दिया है। VoLTE का मतलब वॉयस ओवर लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन होता है और इसे वॉयस कॉल या डेटा को 2G/3G के बजाय 4G/LTE नेटवर्क पर ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। VoLTE से वॉयस कॉलिंग क्वालिटी सामान्य 2G/3G वॉयस कॉल की तुलना में बेहतर और साफ होती

Vodafone

ऐसे करें वोडाफोन VoLTE सर्विस का इस्तेमालः

- वोडाफोन VoLTE सर्विस को पाने के लिए ग्राहक के पास 4G या LTE सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस होने के साथ-साथ वोडाफोन का 4G सिम होना जरूरी है। 

- कंपनी के मुताबिक, डुअल सिम वाले यूजर्स को बेहतर अनुभव के लिए वोडाफोन सिम को स्लॉट 1 में डालना होगा और नेटवर्क मोड में 4G/3G/2G (Auto) का विकल्प चुनना होगा।

- इसके अलावा, आपको अपने 4G स्मार्टफोन को स्मार्टफोन कंपनी द्वारा भेजे लेटेस्ट OS से अपडेट करना होगा। यदि आपका स्मार्टफोन पहले से ही अपडेट है तो फिर अपडेट करने की जरूरत नहीं।


Latest News