इस टेलीकॉम कंपनी के नए प्लान में मिलेगा 28GB डाटा और ये फायदे

  • इस टेलीकॉम कंपनी के नए प्लान में मिलेगा 28GB डाटा और ये फायदे
You Are HereGadgets
Tuesday, February 20, 2018-6:17 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए वोडाफोन ने 158 रूपए का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जा रही है। बता दें कि ये पैक केरल के यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह प्लान देश के अन्य सर्किल में लांच होगा या नहीं।

 

प्लान डिटेल्स

रिपोर्ट के मुताबिक 158 रूपए के इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल के साथ फ्री नेशनल रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। वहीं इस प्लान में कॉलिंग के अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा भी मिलेगा। हालांकि अनलिमिटेड कॉल के साथ एक शर्त ये है कि वोडाफोन यूजर प्रतिदिन 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट से ज्यादा मुफ्त कॉल नहीं कर सकते हैं। इससे ज्यादा कॉल करने पर कंपनी हर कॉल पर चार्ज लगाएगी और इस प्लान में बाकी कंपनियों की तरह कोई फ्री SMS सुविधा नहीं मिलता है।
 


Latest News