Vodafone ने अपने इस प्लान में किया बदलाव, मिलेगा 39.2GB डाटा

  • Vodafone ने अपने इस प्लान में किया बदलाव, मिलेगा 39.2GB डाटा
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-7:34 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए वोडाफोन ने अपने 198 रुपए का प्लान रिवाइज किया है। कंपनी ने इस प्लान को रिवाइज कर यूजर्स को हर रोज 1.4 जीबी डाटा देने की घोषणा की है। कंपनी का ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हांलाकि वोडाफोन का ये प्‍लान मुंबई के अलावा कुछ ही सर्किल में उपलब्ध है।

 

प्लान डिटेल्स

28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को 1.4GB डाटा रोजाना मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। वोडाफोन के इस अनलिमिडेट कॉलिंग FUP पॉलिसी के साथ आती है।

 

वहीं इस प्लान में एक हफ्ते में यूजर्स को हर रोज 250 मिनट्स और हफ्ते में 1000 मिनट ही फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए मिलेंगे। इस लिमिट के क्रॉस होने पर एक पैसा पर सेकेंड के आधार पर चार्ज किया जाएगा।

 

इसके अलावा एक हफ्ते में 300 अलग-अलग नंबर्स पर कॉल करने पर 1 पैसा पर सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। अब देखना होगा कि कंपनी के इस प्लान को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News